Oppo जल्द ही Oppo Reno 10 Pro+ 5G को लेकर आने वाली है। हाल ही में Oppo Reno 10 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। नई लीक में वीबो पर Reno 10 सीरीज स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। ऐसी संभावना है कि कंपनी इस साल के आखिर में चीन में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च करेगी। इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को कई ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स को लेकर अधिक जानकारी का खुलासा होना बाकि है। फिलहाल Oppo Reno 10 Pro+ 5G के लीक स्पेसिफिकेशंस से पता चला है कि आगामी फोन कैसा होगा।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीबो पर एक टिपस्टर ने
खुलासा किया है कि Oppo Reno 10 Pro+ 5G में 6.74 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रोजोल्यूशन 1.5K पिक्सल होगा। फ्रंट में कैमरे के लिए टॉप पर होल-पंच कटआउट हो सकता है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट भी प्रदान करेगा। फोन एक प्लास्टिक फ्रेम में तैयार होगा। ओप्पो के आगामी फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिलेगाा जो कि पहले
Oppo Reno 9 Pro+ 5G में नजर आ चुका है।
Oppo नए स्मार्टफोन Reno 10 Pro+ को 16GB LPDDR5 RAM और 256GB/ 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप के लिए Oppo Reno 10 Pro+ में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 कैमरा और 64 मेगापिक्सल ओम्नीविजन OV64B कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए Reno 10 Pro+ में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 फ्रंट कैमरा होगा।
एक दूसरी लीक में टिप्सटर Digital Chat Station ने
सुझाव दिया था कि Oppo Reno 10 में Qualcomm Snapdragon 778G SoC का सपोर्ट होगा। वहीं Reno 10 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8200 SoC मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: