जानकारी मिली है कि Oppo एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Vivo Nex सीरीज़ की तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस होगा। एक लीक हुई तस्वीर से पता चला है कि ओप्पो का यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे, डुअल कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 9 पाई आधारित ColorOS 6.0 पर चलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस Oppo Phone को Oppo R19 या Oppo F11 के नाम से लाया जा सकता है। इन तस्वीरों में फोन का अगला और पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है जिससे डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने ट्विटर पर इन
तस्वीरों को साझा किया है। फोटो से पता चलता है कि फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा फोन के टॉप पर किनारे में है। लेकिन यह मध्य से निकलता है। याद रहे कि Vivo Nex में सेल्फी कैमरा बायीं तरफ से बाहर आता है। इस डिज़ाइन के कारण ओप्पो के इस डिवाइस के फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले है। निचले हिस्से पर बेहद ही पतला चिन है।
फोन में ग्लॉसी रिफ्लेक्टिव बैक पैनल है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसी के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। सिम ट्रे भी बाहर निकालकर रखा गया है। लगता है कि यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। टिप्सटर का दावा है कि इस फोन को Oppo R19 या Oppo F11 के नाम से जाना जा सकता है।
ऐसा प्रतीत होता है कि ये तस्वीरें Oppo R19 की हैं। क्योंकि
पुरानी रिपोर्ट में इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने का दावा किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट में ओप्पो आर19 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी बात की गई थी। लेकिन ताज़ा तस्वीरों में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
फिलहाल, कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं बताया है। Oppo R19 को मार्च में पेश किए जाने की उम्मीद है। वैसे, हम आपको इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।