हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो के आगामी स्मार्टफोन
Oppo R17 के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने चीन में
ओप्पो आर17 के स्पेसिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं। बता दें कि Oppo R17 के पावरफुल वेरिएंट Oppo R17 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि इससे पहले Oppo R17 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट
TENAA पर लिस्ट किया गया था। Oppo की वेबसाइट से पता चला है कि ओप्पो आर 17 में 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट होगी। ओप्पो का यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। Oppo R17 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। ओप्पो आर17 स्ट्रीमर ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने Oppo R17 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। हैंडसेट की पहली सेल 18 अगस्त को होगी, स्मार्टफोन की कीमत सेल के दौरान ही सामने आएगी।
Oppo R17 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाला ओप्पो का यह 4G हैंडसेट 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। Oppo R17 का आस्पेक्ट रेशियो 91.5 प्रतिशत रहेगा। ओप्पो आर17 की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। ओप्पो आर17 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स576 सेंसर दिया जाएगा, जिसका अर्पचर f/2.0 होगा।
Oppo R17 में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह हैंडसेट वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए ओप्पो आर17 में 3,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Oppo के इस हैंडसेट में VOOC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो सिर्फ पांच मिनट चार्ज करने पर कॉलिंग के लिए दो घंटे का बैकअप देगा। Weibo वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo R17 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं।