Oppo Find X2 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी ओप्पो के नए टीज़र से मिलती है। पिछले कुछ महीनों में भारत में कई महत्वपूर्ण फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। पहले Samsung Galaxy S20 Series, उसके बाद OnePlus 8 Series और हाल ही में Xiaomi का Mi 10 स्मार्टफोन। अब ऐसा प्रतित होता है कि ओप्पो भी पीछे नहीं रहना चाहती है और भारत में अपनी फ्लैगशिप Find X2 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी ने ट्विटर पर एक
टीज़र पोस्ट किया है, जिसमें लिखे टेक्स्ट से साफ पता चलता है कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ भारत में पेश करने वाली है। इतना ही नहीं, इसका
एक टीज़र पेज Amazon India पर भी बना दिया गया है।
Oppo Find X2 और
Find X2 Pro की घोषणा इस साल मार्च की शुरुआत में की गई थी। दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आते हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ओप्पो भारत में दोनों मॉडल लॉन्च करेगी या सिर्फ कोई एक।
ट्वीट में Oppo Find X2 सीरीज़ की बात की गई है। ऐसे में संभव है कि हम भारत में दोनों फाइंड एक्स2 फोन के लॉन्च देख सकते हैं। ओप्पो ने फाइंड एक्स2 के लिए अमेज़न इंडिया पर भी एक टीज़र पेज बनाया है, जिसमें इसके कुछ बड़े फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस टीज़र पेज में फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने की जानकारी दी गई है, जो इसके Find X2 Pro होने की ओर संकेत करती है।
भारत में स्मार्टफोन की कीमत को सेट करना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, यह देखते हुए कि भारत में पहले से ही कई धुरंधर मौजूद हैं।
अन्य देशों में Find X2 सीरीज़ की कीमत बेशक ज्यादा है। ग्लोबल मार्केट मे कंपनी ने फाइंड एक्स2 प्रो की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,00,100 रुपये) रखी है, जिसमें ग्राहकों को 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। वहीं, Oppo Find X2 के 12 जीबी रैम + 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 83,400 रुपये) है।
Oppo Find X2 Pro specifications
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड एक्स2 प्रो में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 दिया गया है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है। Oppo Find X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। Oppo Find X2 Pro में 4,260 एमएएच बैटरी (2,130 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Oppo Find X2 specifications
फाइंड एक्स2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं। Oppo Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी Sony IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट में फाइंड एक्स2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo Find X2 में 4,200 एमएएच बैटरी (2,100 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो प्रो वेरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।