Oppo Find X2 सीरीज़ भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने किया टीज़

ट्वीट में Oppo Find X2 सीरीज़ की बात की गई है। ऐसे में संभव है कि हम भारत में दोनों फाइंड एक्स2 फोन के लॉन्च देख सकते हैं। ओप्पो ने फाइंड एक्स2 के लिए अमेज़न इंडिया पर भी एक टीज़र पेज बनाया है।

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 14 मई 2020 11:02 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Find X2 सीरीज़ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल कैमरा से है लैस
  • 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज से लैस होंगे स्मार्टफोन
  • सीरीज़ में फाइंड एक्स2 और फाइंड एक्स2 प्रो हैं शामिल

Oppo Find X2 सीरीज़ Snapdragon 865 और 120Hz डिस्प्ले से लैस हैं

Oppo Find X2 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी ओप्पो के नए टीज़र से मिलती है। पिछले कुछ महीनों में भारत में कई महत्वपूर्ण फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। पहले Samsung Galaxy S20 Series, उसके बाद OnePlus 8 Series और हाल ही में Xiaomi का Mi 10 स्मार्टफोन। अब ऐसा प्रतित होता है कि ओप्पो भी पीछे नहीं रहना चाहती है और भारत में अपनी फ्लैगशिप Find X2 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है। 

कंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र पोस्ट किया है, जिसमें लिखे टेक्स्ट से साफ पता चलता है कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ भारत में पेश करने वाली है। इतना ही नहीं, इसका एक टीज़र पेज Amazon India पर भी बना दिया गया है। Oppo Find X2 और Find X2 Pro की घोषणा इस साल मार्च की शुरुआत में की गई थी। दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आते हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ओप्पो भारत में दोनों मॉडल लॉन्च करेगी या सिर्फ कोई एक।

ट्वीट में Oppo Find X2 सीरीज़ की बात की गई है। ऐसे में संभव है कि हम भारत में दोनों फाइंड एक्स2 फोन के लॉन्च देख सकते हैं। ओप्पो ने फाइंड एक्स2 के लिए अमेज़न इंडिया पर भी एक टीज़र पेज बनाया है, जिसमें इसके कुछ बड़े फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस टीज़र पेज में फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने की जानकारी दी गई है, जो इसके Find X2 Pro होने की ओर संकेत करती है।

भारत में स्मार्टफोन की कीमत को सेट करना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, यह देखते हुए कि भारत में पहले से ही कई धुरंधर मौजूद हैं। अन्य देशों में Find X2 सीरीज़ की कीमत बेशक ज्यादा है। ग्लोबल मार्केट मे कंपनी ने फाइंड एक्स2 प्रो की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,00,100 रुपये) रखी है, जिसमें ग्राहकों को 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। वहीं, Oppo Find X2 के 12 जीबी रैम + 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 83,400 रुपये) है।
 

Oppo Find X2 Pro specifications

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड एक्स2 प्रो में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 दिया गया है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है। Oppo Find X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। Oppo Find X2 Pro में 4,260 एमएएच बैटरी (2,130 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Advertisement

 

Oppo Find X2 specifications

फाइंड एक्स2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं। Oppo Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी Sony IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट में फाइंड एक्स2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo Find X2 में 4,200 एमएएच बैटरी (2,100 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो प्रो वेरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
  2. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy A55 vs Realme 15 Pro 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
  4. iQOO Z10 Turbo+ में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Tesla के लिए AI6 चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी Samsung, 1.4 लाख करोड़ रुपये की हुई डील
  7. Primebook 2 Neo का लॉन्च 31 जुलाई को, Rs 15,990 में मिलेगा AI लैपटॉप, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  8. Vivo का T4R 5G इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, प्राइस का हुआ खुलासा
  9. MG Comet EV Price Hike: हर वेरिएंट पर 15,000 रुपये की मार, बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी बढ़ी
  10. Xiaomi 16 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.