हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले महीने
Oppo F9 Pro के साथ Oppo F9 को भी भारत में लॉन्च किया था। ओप्पो एफ9 की सेल आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और पार्ट्नर ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। ओप्पो एफ9 प्रो की तुलना में Oppo F9 सस्ता मॉडल है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Oppo F9 Pro की तरह ग्राहकों को Oppo F9 में VOOC Flash Charge सपोर्ट नहीं मिलेगा। भारत में Oppo F9 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है। ग्राहक ओप्पो एफ9 को मिस्ट ब्लैक और स्टेलर पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप Oppo F9 Pro भी खरीद सकते हैं। भारत में ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि यह मॉडल फ्लिपकार्ट, Amazon India और Paym Mall के साथ-साथ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
Oppo F9 स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F9 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 स्किन के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आता है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Oppo F9 में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।