सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो के पिटारे में फिर कुछ नया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने जानकारी दी है कि वह 4 मई को भारत में एक और 'सेल्फी एक्सपर्ट' हैंडसेट ओप्पो एफ3 को लॉन्च करेगी। याद रहे कि कंपनी ने मार्च महीने के आखिर में
ओप्पो एफ3 प्लस को मार्केट में उतारा था।
नए स्मार्टफोन ओप्पो एफ3 के बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं है। लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि फोन में दो सेल्फी कैमरे होंगे, बिल्कुल ओप्पो एफ3 प्लस की तरह। एक सेंसर खुद की सेल्फी खींचने के लिए है और दूसरा वाइड एंगल कैमरा है जो ग्रुप सेल्फी के लिए बना है। कंपनी ने बताया है कि ओप्पो एफ3 में दमदार परफॉर्मेंस वाले हार्डवेयर को शामिल किया गया है। इसके सेल्फी कैमरे के बारे में कहा गया है कि नया एफ3 ग्रुप सेल्फी के लिए बना है। और इसके ब्यूटीफाई फंक्शन से ग्रुप सेल्फी और बेहतर हो जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने ओप्पो एफ3 के लिए बहु-प्रतीक्षित फिल्म बाहुबाली 2 के साथ साझेदारी भी की।
ओप्पो एफ3 प्लस की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूज़र अपनी जरूरत के मुताबिक लेंस का चुनाव कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर के साथ आता है जिससे यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। स्मार्टफोन में कई दूसरे कैमरा फ़ीचर जैसे ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।