Oppo F27 सीरीज को 13 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में तीन हैंडसेट - Oppo F27, Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ 5G शामिल होने की संभावना है। पिछले कुछ समय से सीरीज का टॉप-एंड मॉडल - F27+ लीक्स के जरिए सुर्खिया बटोर रहा है। हाल ही में इससे जुड़े मॉडल नंबर को गीकबेंच पर
देखा गया था और अब एक भारतीय टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ-साथ अनबॉक्सिंग वीडियो को भी लीक कर दिया है। अपकमिंग ओप्पो स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 64-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) ने X पर एक पोस्ट के जरिए Oppo F27+ के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ कंपनी LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। ट्वीट में रैम कैपेसिटी की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में इस कथित स्मार्टफोन को गीकबेंच पर 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया था। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसे 16GB रैम वेरिएंट में भी लॉन्च करे।
ट्वीट आगे बताता है कि Oppo F27 Pro+ 5G में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की भी बात कही गई है, जिसमें 64-मेगापिक्सल मेन और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस होगा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी लेकर आएगा।
इसमें सिंगल स्पीकर मिलने की भी जानकारी है। ऐसा हो सकता है कि स्मार्टफोन IP69 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो। वहीं, ट्वीट आगे यह भी बताता है कि Oppo F27 Pro+ 5G वीगन लेदर बैक पैनल और Android 14 के साथ लॉन्च होगा।
लीक यहीं खत्म नहीं होता है। अंबोरे का दावा है कि Oppo F27 Pro+ 5G की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी।
इसी ट्वीट में F27 Pro+ 5G के इंडियन वेरिएंट की अनबॉक्सिंग भी दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि बॉक्स में एक 80W चार्जिंग ब्रिक भी मिलेगी। इसके साथ Type-A टू Type-C केबल और एक TPU केस भी मिलेगा। वीडियो में स्मार्टफोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि फोन के बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश मिलेगी। पैनल पर टॉप सेंटर में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें तीन कैमरा रिंग और एक फ्लैश रिंग है। फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई देता है, जिसके टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। टॉप और बॉटम में बेहद कम बेजल्स देखने को मिलती है।