स्मार्टफोन ब्रैंड ओपो (OPPO) इंडियन मार्केट में जल्द दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले इन फोन्स के स्पेसिफिकेशंस को लेकर दावा किया गया है। कंपनी 12 अप्रैल को OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G को पेश करेगी। दो जानेमाने टिपस्टर ने इन फोन्स के फीचर्स और कीमतों को लेकर जानकारी शेयर की है। दावों पर भरोसा करें, तो ओपो की ये डिवाइस एमोलेड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 4500mAh बैटरी जैसी खूबियों से लैस हो सकती हैं। फीचर्स से तो ऐसा लगता है कि ये स्मार्टफोन बाकी मार्केट्स में उपलब्ध OPPO Reno7 4G और Reno7 Z 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हैं।
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने F21 Pro के 4G और 5G मॉडलों के
स्पेक्स शेयर किए हैं, वहीं टिपस्टर अभिषेक यादव ने दोनों डिवाइसेज की
प्राइसिंग के बारे में बताया है।
ये हो सकते हैं दाम
OPPO F21 Pro का MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) 22,000 रुपये होने का दावा है, जबकि F21 Pro 5G का MOP 26,000 रुपये होगा।
OPPO F21 Pro में हो सकती हैं ये खूबियां
दावों पर भरोसा करें, तो OPPO F21 Pro के 4G मॉडल में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस सेंसर फोन में मिलेंगे। इस तरह यह एक ट्रिपल रियर कैमरा डिवाइस होगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने का दावा है, जिसमें सोनी का सेंसर होगा। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी, जिस पर ColorOS 12.1 UI की लेयर होगी।
फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिए जाने का दावा है। रैम और स्टोरेज ऑप्शन को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि बैटरी 4,500mAh की होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस का वजन 175 ग्राम होगा और यह कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शंस में आएगी।
OPPO F21 Pro 5G में मिल सकते हैं ये फीचर
कहा जा रहा है कि OPPO F21 Pro के 5G मॉडल में भी 6.43 इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा। हालांकि रिफ्रेश रेट 60Hz ही होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलने की बात कही गई है, लेकिन फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो इसके 4G मॉडल में 32 मेगापिक्सल का हो सकता है।
यह डिवाइस भी एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी, जिस पर ColorOS 12.1 की लेयर होगी। प्रोसेसर के मामले में फोन आगे होगा, क्योंकि यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा। 4500mAh बैटरी के साथ पैक होकर आने वाली इस डिवाइस में 33 वॉट रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 173 ग्राम वजन वाला यह फोन ओपो ग्लो डिजाइन को सपोर्ट करेगा और रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक कलर्स में आएगा।