त्योहारी सीजन करीब हैं तो उम्मीद है कि आपने भी अपनी पसंद के स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना लिया होगा। तैयारी तो बनती है, क्योंकि इस सीजन में हर ई-कॉमर्स साइट पर सेल आयोजित होने वाली है। जहां कई स्मार्टफोन बंपर ऑफर के साथ बेचे जाएंगे। ऐसा नहीं है कि सेल की तैयारी सिर्फ ग्राहक नहीं कर रहे हैं। Oppo, Apple और Nokia जैसे ब्रांड भी सेल के लिए कमर कस कर बैठे हैं।
इन कंपनियों के नोकिया 8.1, नोकिया 3.2, नोकिया 4.2, ओप्पो एफ11 और ओप्पो ए1के जैसे स्मार्टफोन सेल शुरू होने से पहले सस्ते हो गए हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए सितंबर 2019 में सस्ते किए गए स्मार्टफोन की तैयारी की है।
Oppo A1k price in India
अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक,
ओप्पो ए1के को 7,490 रुपये में
खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को अप्रैल महीने में 8,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। जून महीने में इसके दाम में 500 रुपये की कटौती गई थी।
Oppo F11 price in India
ओप्पो एफ11 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले
16,990 रुपये में बिकता था। अब इसे 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ओप्पो एफ11 को इस साल मार्च महीने में ओप्पो एफ11 प्रो के साथ 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बीते महीने ही इसकी कीमत 16,990 रुपये की गई थी।
Nokia 3.2 Price
नोकिया 3.2 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में
बेचा जा रहा है और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन के दोनों वेरिएंट क्रमशः 8,990 रुपये और 10,790 रुपये में लॉन्च हुए थे। इसका मतलब है कि नोकिया 3.2 का 2 जीबी रैम वेरिएंट 991 रुपये सस्ता हो गया है और 3 जीबी रैम वेरिएंट 1,791 रुपये। हैंडसेट को ब्लैक और स्टील रंग में बेचा जा रहा है।
Nokia 4.2 Price
इसी तरह से
नोकिया 4.2 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज
वेरिएंट का दाम 9,499 रुपये होगा। हैंडसेट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी हैंडसेट की कीमत में 1,491 रुपये की कमी की गई है। फोन सिर्फ ब्लैक रंग में बिक रहा है।
iPhone XS
सबसे पहले पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन Xएस की। याद करा दें कि
iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 99,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,14,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
कीमत में कटौती के बाद अब 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 89,900 रुपये और 1,03,900 रुपये कर दी गई है।
iPhone XR
पिछले साल
आईफोन Xआर के 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 76,900 रुपये और 81,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस साल अप्रैल में Apple के इस हैंडसेट की कीमत में बदलाव किया गया था और इसे क्रमश: 59,900 रुपये और 64,900 रुपये में बेचा जा रहा था। अब कीमत में कटौती के बाद 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 49,900 रुपये और 54,900 रुपये में
बेचा जाएगा।
iPhone 8 Plus
iPhone 8 Plus की कीमत में कटौती के बाद अब इसके 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 49,900 रुपये और 54,900 रुपये में
बेचा जाएगा। पिछली बार कटौती के बाद आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,900 रुपये में बेचा जा रहा था।
iPhone 8
iPhone 8 का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 39,900 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,900 रुपये में
बिक्री के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि पिछली बार कटौती के बाद इसका 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 59,900 रुपये में बेचा जा रहा था।
iPhone 7 Plus
iPhone 7 Plus का 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब क्रमश: 37,900 रुपये और 42,900 रुपये में
बिक्री के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि इससे पहले आईफोन 7 प्लस को क्रमश: 49,900 रुपये और 59,900 रुपये में बेचा जाता था।
iPhone 7
iPhone 7 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,900 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,900 रुपये में ऐप्पल की
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले आईफोन 7 के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 39,900 रुपये और 49,900 रुपये में बेचा जाता था।
Nokia 8.1 Price in India
Nokia 8.1 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 15,999 रुपये की नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। नोकिया 8.1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।