इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 37,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट का 39,999 रुपये का है
इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के K13 Turbo Pro की भारत में शुक्रवार (15 अगस्त) से बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को इस सप्ताह की शुरुआत में Oppo K13 Turbo के साथ लॉन्च किया गया था। इन स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन सेंट्रीफ्युगल कूलिंग फैन दिया गया है। यह फैन इन स्मार्टफोन्स में एक्टिव कूलिंग सिस्टम का हिस्सा है। इससे हीट को कम रखने में सहायता मिलती है।
Oppo K13 Turbo Pro का प्राइस, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 37,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट का 39,999 रुपये का है। इस तीन कलर्स - Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को देश में Oppo के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि K13 Turbo Pro को खरीदने पर कस्टमर्स को 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। यह ऑफर कुछ प्रमुख बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ ही EMI ट्रांजैक्शंस पर उपलब्ध है। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत की जा सकती है।
Oppo K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.80 इंच 1.5K (1,280 × 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले, 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक के ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर चलता है।
कंपनी ने बताया है कि K13 Turbo Pro के लिए दो वर्ष के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपग्रेड और तीन वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7,000 sq mm का वेपर कूलिंग चैंबर है। Oppo K13 Turbo Pro की 7,000 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 162.78 × 77.22 × 8.31 mm और भार लगभग 208 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।