Oppo A9 2020 की भारत में कीमत में कटौती की गई है। स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में ओप्पो ए5 2020 के साथ देश में लॉन्च किया गया था। इसे वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ बनाया गया है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर काम करता है। ओप्पो ए9 2020 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है और 128 जीबी तक स्टोरेज शामिल है। Oppo A9 2020 के अन्य मुख्य आकर्षण इसमें शामिल 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, डॉल्बी एटमॉस साउंड और 3डी ग्रेडिएंट डिज़ाइन आदि हैं। यहां हम आपको ओप्पो ए9 2020 फोन की नई कीमत और इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।
Oppo A9 2020 price in India
भारत में ओप्पो ए9 2020 की कीमत को घटाकर 14,999 रुपये कर दिया गया है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की है। फोन का 8 जीबी रैम विकल्प की कीमत भी घटाई गई है। अब इस वेरिएंट को 17,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि स्मार्टफोन की लॉन्च के समय कीमत 16,990 रुपये से शुरू होती थी, जिसे अक्टूबर 2019 में कम कर 15,990 रुपये कर दिया गया था। नई कीमत के साथ
Oppo A9 2020 फोन अमेज़न सहित ऑफ़लाइन स्टोर और ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर उपलब्ध है।
Oppo A9 2020 specifications
ओप्पो ए9 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलेगा। ओप्पो ए9 2020 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच है और यह गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। नए ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
Oppo A9 2020 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। Oppo A9 2020 में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। आइए अब बात करते हैं ओप्पो ए9 2020 के फ्रंट कैमरा की।
ओप्पो ए9 2020 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो ए9 2020 में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।