Oppo A77s स्मार्टफोन को गुरुवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच LCD डिस्प्ले है। यह 50 मेगापिक्सल के AI डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo A77s को सनसेट ऑरेंज और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। कंपनी ने कहा है कि इसे 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।
Oppo A77s के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Oppo A77s की कीमत इंडिया में 17,999 रुपये में तय की गई है। इसे 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए सनसेट ऑरेंज और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शंस में 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।
इस फोन पर कंपनी ने 10 फीसदी कैशबैक ऑफर का भी ऐलान किया है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शंस के जरिए इसका फायदा उठाया जा सकता है।
Oppo A77s के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A77s एक डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट वाला हैंडसेट है। यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.56 इंच का एचडी+ (720x1,612 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट मिलता है।
Oppo A77s डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है। Oppo A77s में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलता है। यह डिवाइस 33W सुपरवूक चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस है। 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए आ रहे इस फोन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो 10 फीसदी कैशबैक पा सकेंगे।