Amazon ने Great Indian Festival सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और ग्राहकों को सस्ते में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी, लैपटॉप, टैबलेट, ईयरबड्स, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को डिस्काउंट में खरीदने का मौका देगी।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, कीमत में कटौती, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का भी लाभ मिलेगा। सेल के दौरान Oppo F21s Pro जो कि हाल ही में लॉन्च होगा उस पर भी ऑफर मिलेगा। आज हम आपको सेल के दौरान Oppo स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार बता रहे हैं।
Oppo A54: Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान
Oppo A54 को 14,391 रुपये के बजाय 9391 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की डिस्प्ले दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए साइड फिंगरप्रिंट लॉक मिलता है।
Oppo A15s: ऑफर की बात की जाए तो
Oppo A15s की कीमत 13,990 रुपये है, लेकिन सेल में डिस्काउंट के बाद 8,991 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में एआई ट्रिपल रियर कैमरा है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 ऑक्टा कोर दिया गया है।
Oppo A74 5G: Oppo A74 5G की कीमत 20,990 रुपये है, लेकिन छूट के बाद
13,491 रुपये में उपलब्ध होगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल एआई कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm 5G Soc ऑक्टा कोर मिलता है।
Oppo A31: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में
Oppo A31 ग्राहकों के लिए 15,990 रुपये की जगह 10,791 रुपये में लिस्टेड है। स्पेसिफिकेशंस के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमहा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।