ऐसा लगता है कि Oppo ने गलती से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नए स्मार्टफोन को
लिस्ट कर दिया। संभवतः यह Oppo A73s को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है। स्मार्टफोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का पूरी तरह से खुलासा हो गया है। बता दें कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन बीते महीने
भारत में लॉन्च किए गए रियलमी 1 से पूरी तरह से मेल खाते हैं। स्मार्टफोन को सोलर रेड और डायमंड ब्लैक रंग में लिस्ट किया गया है। अभी यही कहा जा सकता है कि Oppo A73s,
Realme 1 स्मार्टफोन का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट होगा। नए फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिला पाई है।
ePrice की रिपोर्ट को सही मानें तो ताइवान में Oppo A73s की कीमत 8,990 ताइवानी डॉलर (करीब 20,000 रुपये) होगी। स्मार्टफोन को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। याद रहे कि भारत में Realme 1 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में मिलता है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाता है।
Oppo A73s स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम ओप्पो ए73एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.8% है।
Oppo A73s में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं माली जी72 जीपीयू और 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Oppo A73s में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से ओप्पो ए73एस डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। Oppo A73s में 3410 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 15 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। लिस्टिंग में बताया गया है कि Oppo A73s का डाइमेंशन 156.5x75.2x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन में दिए गए हैं।