Oppo A60 ब्रांड का अगला A-सीरीज स्मार्टफोन हो सकता है। मॉडल नंबर CPH2631 वाले स्मार्टफोन को थाईलैंड के NBTC, इंडोनेशिया के SDPPI और TKDN और यूएई के TDRA जैसे कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया है। इसके अलावा, यह TUV रीनलैंड और कैमरा FV-5 के डाटाबेस में भी सामने आया है।
Oppo A60 में क्या होगा खास
थाईलैंड, इंडोनेशिया और यूएई में
Oppo A60 के सर्टिफिकेशन सिर्फ इसके नाम और मॉडल नंबर का पता चला है। स्मार्टफोन के TUV सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
कैमरा FV-5 लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि दोनों कैमरे EIS स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन की अन्य जानकारी का पता नहीं चला है।
Oppo A59 के स्पेसिफिकेशंस
फोन के उपनाम से पता चला है कि यह
Oppo A59 की जगह लेगा जो कि 2023 में लॉन्च हुआ था। आपको बता दें कि फोन में 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले थी जो कि FHD + रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सिस्टम और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ प्रीलोडेड आया।
Oppo A59 में Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक आईपी54-रेटेड चेसिस है।