Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Oppo
Oppo A6 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। आइए Oppo A6 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo A6 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह फोन आज से ई-कॉमर्स साइट अमेजन,फ्लिपकार्ट और ओप्पो की वेबसाइट के साथ-साथ रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह फोन कैपुचीनो ब्राउन और ऑरोरा गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में 2,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं 24 महीने तक की बिना किसी अतिरिक्त लागत वाली EMI की सुविधा भी मिलती है।
Oppo A6 Pro 5G में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1570×720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 1125 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो A6 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 166.6 मिमी, चौड़ाई 78.5 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी और वजन 216 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Buds Air 8 TWS ईयरफोन्स Rs 3,799 में लॉन्च, 58 घंटे की बैटरी के साथ Hi-Res ऑडियो!
CES 2026: JBL Sense Pro और Sense Lite TWS ईयरफोन्स लॉन्च, बिना कान बंद किए सुनाएंगे म्यूजिक!