Oppo A55 स्मार्टफोन को चीनी कंपनी के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Oppo फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो ए55 स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसके टॉप पर 3D कर्व्ड डिज़ाइन मौजूद है। ओप्पो ए55 स्मार्टफोन में सुपर पावर-सेविंग मोड, ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग, सुपर नाइट-टाइम स्टैंडबाय मोड जैसे फीचर्स प्रीलोडेड आते हैं। इसमें कैमरा फोकस्ड फीचर जैसे बैकलाइट एचडीआर, नाइट मोड और नाइट प्लस फिल्टर मौजूद हैं।
Oppo A55 price in India, launch offers
Oppo A55 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 15,490 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,490 रुपये है। दोनों ही विकल्प रेनबो ब्लू और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। उपलब्धता की बात करें, तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल Amazon Great Indian Festival sale के साथ 3 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल 11 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। दोनों ही फोन खरीद के लिए Amazon,
Oppo India E-Store और अन्य रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Amazon पर ओप्पो ए55 स्मार्टफोन पर HDFC बैंड कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट 329 रुपये की कीमत वाला अमेज़न प्राइम मेंबरशिप भी दे रही है। इसके अलावा, प्राइम मेंबर को पहले छह महीने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दी जाएगी। इस फोन को छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।
ऑफलाइन स्टोर्स में चुनिंदा क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प प्राप्त होगा। इसी तरह ओप्पो इंडिया ई-स्टोर पर Axis Bank, Bank of Baroda और Kotak Mahindra Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।
आपको बता दें,
Oppo A55 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ चीन में
लॉन्च हो चुका है। चीन में फोन की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) है, यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है।
Oppo A55 specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए55 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इसमें 6.51 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 89.2 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल क है, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
ओप्पो ए55 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 25 घंटे तक का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्रदान करती है। फोन का डायमेंशन 163.6x75.7x8.4mm है और भार 193 ग्राम है।