Oppo के 5000mAh बैटरी वाले Oppo A16 स्मार्टफोन को अब मिला FCC सर्टिफिकेशन!

Oppo A16 का मॉडल नम्बर CPH2269 बताया गया है। इसे Oppo A15 का सक्सेसर माना जा रहा है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 1 जून 2021 09:10 IST
ख़ास बातें
  • Oppo A16 में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है
  • Oppo A16 में में ड्यूल बैंड Wi-Fi, 4जी एलटीई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन होंगे
  • यह स्मार्टफोन अब जल्द ही लॉन्च हो सकता है

Oppo A16 को इसके Oppo A15 का सक्सेसर कहा जा रहा है जो गत वर्ष अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था।

Oppo का Oppo A16 स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। जल्द ही यह फोन लॉन्च हो सकता है। अब इसे लेकर एक और नई खबर सामने आई है। ओप्पो ए16 को अब अमेरिका से भी एफसीसी सर्टीफिकेशन मिल गई है। इससे पहले इस फोन को दूसरी सर्टीफिकेशन एजेंसी जैसे यूरोप की ईसीसी, सिंगापुर की आईएमडीए और भारत की बीआईएस से भी सर्टीफिकेशन मिल चुकी है। 

Oppo A16 का मॉडल नम्बर CPH2269 बताया गया है। अभी तक जो भी खबरें इस फोन के बारे में सामने आई हैं उनमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A15 का सक्सेसर माना जा रहा है। इसका अर्थ यह हुआ कि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह स्मार्टफोन लगभग ओप्पो ए15 से कुछ मामलों में बेहतर होगा। 

एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का साइज 163.78x75.62mm है। इसके रियर पैनल को देखकर लगता है कि इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है जबकि ओप्पो ए15 में बैटरी कैपिसिटी 4230mAh दी गई है। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 11.1 पर ऑपरेट करेगा जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन होंगे। 

ज्ञात हो कि ओप्पो की ए सीरीज का ही ए15 स्मार्टफोन पिछले साल 15 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.52 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह कलर ओएस 7.2 पर ऑपरेट करता है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसके सपोर्ट में 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरा दिए गए हैं। फ्रंट की साइड में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5.00, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G जैसे ऑप्शन हैं। फोन में सभी बेसिक सेंसर भी दिए गए हैं और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का साइज 164.00 x 75.00 x 8.00mm है और भार 175 ग्राम है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
  2. Vivo X200 FE ने भारत में दी 6500mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 9300+ के साथ दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  2. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  3. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  4. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, यूजर्स को होगा फायदा!
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple, Asus और Dell के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट
  7. Amazon Prime Day Sale: Canon, Epson और HP के प्रिंटर्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदने का मौका
  8. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
  9. Flipkart Goat Sale: 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन पर गजब डिस्काउंट,इतनी गिरी कीमत
  10. iQOO Z10R जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.