Oppo A15 को भारत में कंपनी के लेटेस्ट कैमरा-फोकस्ड बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। नया ओप्पो फोन ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी है। ओप्पो ने ए15 पर मालिकाना आई प्रोटेक्शन भी दिया है और दावा किया है कि यह ब्लू लाइट को फिल्टर करने में मदद करेगा। इसके अलावा, फोन एआई ब्राइटनेस फीचर के साथ आता है जो यूजर की पसंद के अनुसार ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट करता है।
Oppo A15 price in India
Oppo A15 के 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 10,990 रुपये है। फोन जल्द ही देश में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे डायनामिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू रंग के विकल्पों में पेश किया जाएगा।
Oppo A15 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए15 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है, जो 3 जीबी रैम के साथ जुड़ा है। ओप्पो ए15 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
Oppo A15 पर 32 जीबी की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Oppo A15 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का डायमेंशन 164x75x8 एमएम और वज़न 175 ग्राम है।