Oppo A12, Oppo A15, Oppo F17 और Oppo Reno3 Pro की कीमतों में कथित तौर पर कटौती की गई है। एक रिपोर्ट का दावा है कि ये कटौती स्थाई है और ऑफलाइन स्टोर्स के लिए की गई है। खबर की जानकारी देने वाले प्रकाशन ने एक प्रोमोशनल पोस्टर भी साझा किया है, जो आधिकारिक प्रतीत होता है और इसमें कटौती की जानकारी शामिल है। ओप्पो द्वारा इन स्मार्टफोन में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 2,000 रुपये की कटौती की गई है।
MySmartPrice द्वारा ओप्पो का एक आधिकारिक दिखने वाला प्रोमोशनल पोस्टर
साझा किया गया है, जिससे पता चलता है कि
Oppo A12, Oppo A15, Oppo F17 और Oppo Reno3 Pro की कीमतों में कटौती की गई है। इसके अलावा रिपोर्ट यह दावा करती है कि ये कटौती स्थाई है और फिलहाल केवल ऑफलाइन बज़ार के लिए है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo A12 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 9,450 से घटकर 8,990 रुपये हो गई है। हमने पाया की खबर लिखने तक स्मार्टफोन
Flipkart पर 9,490 रुपये में लिस्टेड था।
Oppo A15 के 2 जीबी + 32 जीबी और 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,990 रुपये और 9,990 रुपये हो गई है। यह 2 जीबी रैम वेरिएंट में 500 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती है। Amazon पर इस स्मार्टफोन का 3 जीबी वेरिएंट 9,990 रुपये कीमत में ही
लिस्टेड है।
अगली कटौती कथित तौर पर
Oppo F17 की कीमत में है, जिसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट अब 500 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है और रिपोर्ट के अनुसार, ऑफलाइन मार्केट में 18,490 रुपये में उपलब्ध है।
Oppo Reno3 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 1,000 रुपये और 2,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद ये क्रमश: 24,990 रुपये और 27,990 रुपये में बेचे जा रहे हैं। हमने पाया कि स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर समान कीमत के साथ
उपलब्ध है।
ऑफलाइन मार्केट के लिए की गई इन कटौतीयों को लेकर फिलहाल Oppo ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।