चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी ए-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A11x को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गौर करें तो ओप्पो ए11एक्स वाकई में भारत में हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो ए9 2020 का चीनी अवतार है। ऐसे में ओप्पो ए11एक्स को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना ना के बराबर है। अहम खासियतों की बात करें तो ओप्पो ए11एक्स क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच बैटरी, वाटरड्रॉप नॉच और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Oppo A11x price
ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। लेकिन
ओप्पो ए11एक्स का एक मात्र वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) है। फोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंग में बेचा जाएगा।
Oppo A11x specifications
डुअल-सिम
ओप्पो ए11एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, वाटरड्रॉप नॉच और गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है।
ओप्पो ए11एक्स कैमरा स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ए11एक्स चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। Oppo A11x में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। कंपनी ने फोन में 16 मेगापिकसल का सेल्फी कैमरा भी दिया है।
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। ओप्पो ए11एक्स डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
ओप्पो ए11एक्स का डाइमेंशन 163x6x75.6x9.1 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम।