Oppo ने शनिवार को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से ठीक पहले अपने पहले 5जी स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन है। बार्सिलोना में आयोजित इवेंट में थोड़ी देर के लिए कंपनी के पहले 5जी स्मार्टफोन की झलक भी मिली। लेकिन कंपनी ने इसके बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया। ना ही इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है और ना ही स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। सिर्फ इतना बताया गया है कि यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। चीनी कंपनी ने Oppo 5G Landing Project का भी ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि उसने 5जी प्रोडक्ट के लॉन्च, रोलआउट व अन्य प्रोडक्ट के लिए Optus, Singtel, Swisscom और Telstra जैसे टेलीकॉम ब्रांड के साथ समझौता किया है।
इवेंट में Oppo के वाइस प्रेसिडेंट एनयायी झियांग ने अपने हाथों में Oppo के पहले 5जी स्मार्टफोन को लिए हुए थे। यह भी दावा किया कि कई मुश्किलों के बावज़ूद कंपनी सफलता हासिल करने में सफल रही है। इस दौरान क्वालकॉम के प्रेसिडेंट भी स्टेज भी थे। उन्होंने ही खुलासा किया कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 मॉडम से लैस होगा।
गौर करने वाली बात है कि बीते हफ्ते ही सैमसंग ने भी अपने 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Samsung ने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में आयोजित एक इवेंट में Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसे 2019 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। लेकिन इस प्रोडक्ट की भी कीमत का ऐलान नहीं किया गया था।
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 को 5जी स्मार्टफोन के लिए जाना जाएगा। इस इवेंट में हर नामी कंपनी नए प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है। खासकर अपना-अपना 5जी स्मार्टफोन। शाओमी, हुवावे और सोनी जैसे ब्रांड अपने 5जी हैंडसेट से पर्दा उठाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।