वनप्लस एक्स सेरामिक एडिशन शुक्रवार को बिना इनवाइट के मिलेगा

वनप्लस एक्स सेरामिक एडिशन शुक्रवार को बिना इनवाइट के मिलेगा
विज्ञापन
अगर आप वनप्लस एक्स का सेरामिक वेरिएंट खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौका नहीं चूकना चाहेंगे। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बताया है कि वह शुक्रवार को वनप्लस एक्स के सेरामिक वेरिएंट को सीमित संख्या में बेचेगी। हालांकि, यह सेल चुनिंदा शहरों में ऑफलाइन स्टोर में आयोजित की जाएगी।

कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि शुक्रवार को मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद में फ्रेंच कनेक्शन रिटेल स्टोर में वनप्लस एक्स सेरामिक लिमिटेड एडिशन की बिक्री होगी। इस दौरान हैंडसेट को खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सेल शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित की जाएगी। खरीदारों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस हैंडसेट पर 10 फीसदी छूट देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि पहले 50 खरीदार को अतिरिक्त 500 रुपये का वाउचर और स्पेशल गिफ्ट बैग मिलेगा।

वनप्लस इंडिया के मार्केटिंग हेड करन सरीन ने कहा, "वनप्लस एक्स लाइनअप का सेरामिक एडिशन एक स्पेशल हैंडसेट है। इसे बनाने में बहुत मेहनत की गई है।" उन्होंने आगे कहा, ''वनप्लस एक्स सेरामिक वेरिएंट के लॉन्च के बाद से ही कई यूज़र इस हैंडसेट को खरीदने का इतंज़ार कर रहे थे।"

याद दिला दें कि वनप्लस ने वनप्लस एक्स को भारत में लॉन्च करने के दौरान कहा था कि सेरामिंक वेरिएंट को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने पिछले महीने ही घोषणा की कि वह हर गुरुवार को इनवाइट के साथ इस हैंडसेट का सेरामिक वेरिएंट बेचेगी।

वनप्लस एक्स सेरामिक के स्पेसफिकेशन ऑनिक्स वेरिएंट वाले ही हैं, फ़र्क बिल्ड का है। सेरामिक वेरिएंट को बनाने के लिए अलग मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ऑनिक्स वर्ज़न को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया था, जबकि सेरामिक वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध है।

वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद होगा।

वनप्लस एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम-स्लॉट मौजूद है, यानी एक सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है। इसमें फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2525 एमएएच की बैटरी।

सेरेमिक वेरिएंट का वज़न 160 ग्राम है, जबकि ऑनिक्स वेरिएंट का 138 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर मौजूद हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  2. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  3. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
  4. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  5. Amazon की सेल में Phillips, Wipro और कई ब्रांड्स के स्मार्ट बल्ब पर बड़ा डिस्काउंट
  6. बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें
  7. Samsung Galaxy S25 FE Sale Live: 256GB की कीमत में मिलेगा 512GB स्टोरेज वेरिएंट, बैंक ऑफर अलग से!
  8. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy S24 FE vs Motorola Edge 60 Pro: कौन बेहतर?
  9. Flipkart सेल में Samsung, Haier, LG के डबल डोर रेफ्रिजरेटर पर भारी डिस्काउंट
  10. Apple की फैक्ट्रियों से पैदा हुईं 3.5 लाख जॉब्स, अब हर 5 में से 1 iPhone भी भारत में तैयार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »