OnePlus जल्द ही नए नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन को उत्तरी अमेरिकी बाजार जैसे कि कनाडा और यूएस में लाने की तैयार कर रहा है। मार्केट में आने वाला नया स्मार्टफोन Nord N30 है जो कि
Nord CE 3 Lite का रिब्रांडेड वर्जन है। हालांकि, किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। यहां हम आपको OnePlus Nord N30 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord N30 है Nord CE 3 Lite का रिब्रांडेड वर्जन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का आगामी Nord N30 हाल ही में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। हालांकि, लिस्टिंग में इस फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसका मॉडल नंबर CPH2515 नजर आया है। इससे पहले, Nord N30 को
FCC जैसे अन्य सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है। अब, हालिया लिस्टिंग से यह सुझाव मिलता है कि यह जल्द ही यूएस और कनाडा के बाजार में लॉन्च होने वाला है। ब्लूटूथ SIG डाटाबेस में पता चला है कि नया मिड रेंज फोन ब्लूटूथ 5.1 से लैस होगा।
OnePlus Nord N30 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord N30 ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 13 OS पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर चलेगा। इसके अलावा यह उम्मीद की जा सकती है कि यह Qualcomm Snapdragon 695 SoC पर काम करेगा। स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB RAM दी जाएगी। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो फोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
लीक हुए रेंडर के चलते फोन का
डिजाइन भी लीक हो गया था। यह फोन Google Play कंसोल पर भी नजर आया था, जिससे कंफर्म हुआ है कि यह एक रीब्रांडेड Nord CE 3 Lite है। फोन के लॉन्च होने पर इसकी सटीक जानकारी का पता चलेगा।