कई बार स्मार्टफोन कंपनियां किसी डिवाइस को अलग-अलग नाम से लॉन्च कर यूजर्स को फ्रेश फील कराने की कोशिश करती हैं। अगले कुछ दिनों में वनप्लस (OnePlus) ऐसा ही एक स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट में उतार सकती है। OnePlus Nord N30 5G कही जाने वाले यह डिवाइस
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का रीब्रैंडेड वर्जन कही जा रही है, जिसे भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
माईस्मार्टप्राइस ने गीकबेंच
लिस्टिंग का हवाला देते हुए बताया है कि OnePlus Nord N30 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम होगी। यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जिस पर ऑक्सीजन ओएस की लेयर होगी। रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच रिजल्ट में इस डिवाइस ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 888 और 2076 पॉइंट्स हासिल किए। इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G से मिलते हैं।
कहा गया है कि OnePlus Nord N30 5G में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन और 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन सेंसर 108 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी हो सकती है, जो 67W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फ्रंट में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बात करें, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की, तो इसमें 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 सेंसर है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।