OnePlus Nord N200 5G के लॉन्च के बारे में अभी अधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है मगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। OnePlus के इस आने वाले बजट स्मार्टफोन के कुछ ऑफिशल जैसे दिखने वाले रेंडर एक टिप्स्टर ने शेयर किए हैं। कहा जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 एसओसी चिपसेट हो सकता है। इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी होने की बातें सामने आई हैं और साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। OnePlus के सीईओ Pete Lau के द्वारा जो फोटो शेयर की गई थी, टिप्स्टर द्वारा शेयर किया गया यह रेंडर उस इमेज से मेल खाता है।
OnePlus Nord N200 5G specifications
जाने माने टिप्स्टर इवान ब्लास ने
OnePlus Nord N200 5G फोन की स्पेसिफिकेशन की पूरी लिस्ट ही
शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर रन करेगा। पिछले सप्ताह वन प्लस के सीईओ पेटे लाऊ ने
शेयर किया था कि इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच की 1080p LCD डिस्प्ले होगी। अब जो स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं उनमें भी वही जानकारी सामने आई है।
OnePlus Nord N200 5G में 6.49 इंच की फुल एचडीप्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले होगी जिसमें 405ppi की पिक्सल डेन्सिटी होगी। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 बताया गया है और रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480 SoC चिपसेट है जिसे Adreno 619 GPU के साथ ही 4GB of LPDDR4x रैम और 64GB की UFS 2.1 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord N200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ होगा। दूसरे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है जिसमें f/2.4 लेंस हो सकता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस होगा जिसमें f/2.4 लेंस हो सकता है। फ्रंट की ओर फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर f/2.05 अपर्चर के साथ हो सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो फोन में 5जी, ड्यूल बैंड वाइ-फाइ, ब्लूटुथ वी5.1, एनएफसी, जीपीएस/A-जीपीएस, 3.5 एमएम का हैडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है और 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में एक्सेलरोमीटर, ई-कम्पास, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट, प्रोक्सिमिटी, बैरोमीटर और एक साइड माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इस फोन का आकार 163.1x74.9x8.3mm बताया गया है और भार 189 ग्राम कहा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे पहले आए
OnePlus Nord N100 की तरह ही OnePlus Nord N200 भी भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। यह विशेष रूप से यूएस और कनाड़ा के लिए ही उपलब्ध होगा।