OnePlus ने OnePlus Nord N20 SE को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन AliExpress पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है। वनप्लस का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 पर काम करेगा। नॉर्ड एन20 एसई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल स्पीकर और 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी। आपको बता दें कि OnePlus Nord N20 SE को भी कथित तौर पर TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2469 के साथ देखा गया था। आइए इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord N20 SE की कीमत
कीमत की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE की कीमत 199 डॉलर यानी कि 15,800 रुपये तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 अगस्त 12 बजे से होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Blue Oasis और Celestial Black में उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord N20 SE के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। OnePlus का यह स्मार्टफोन 2D स्लिम बॉडी के साथ आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीनी कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट्स 50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। आपको बता दें कि OnePlus Nord N20 SE को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर CPH2469 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह Oppo A57 4G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।