OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में OnePlus Nord CE 5
लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल रहा है। यहां हम आपको OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 5
OnePlus Nord CE 5 का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
24,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 22,998 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 23,550 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus Nord CE 5 Features, Specifications
OnePlus Nord CE 5 में 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई गई है जिसका रेजोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में 4nm प्रोसेस पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एलेक्स प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Nord CE 5 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑपशंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी शामिल है। OnePlus के इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord CE 5 की कीमत कितनी है?
OnePlus Nord CE 5 का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,998 रुपये में लिस्ट किया गया है।
OnePlus Nord CE 5 पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
OnePlus Nord CE 5 की खरीद पर एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 22,998 रुपये हो जाएगी।
OnePlus Nord CE 5 में कौन सा प्रोसेसर है?
OnePlus Nord CE 5 में 4nm प्रोसेस पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एलेक्स प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus Nord CE 5 में कैसी बैटरी है?
OnePlus Nord CE 5 में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।