OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए Nord CE 3 Lite 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ कीमत और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत और ऑफर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
19,999 रुपये है, वहीं 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Chromatic Gray और Pastel Lime में उपलब्ध है। ग्राहक आज 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन, OnePlus की ऑफिशियल साइट, वनप्लस एक्सीपिरियंस स्टोर और अन्य रिटेल पार्टनर से खरीद सकते हैं।
ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट और क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इस्टेंट
डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक OnePlus की ऑफिशियल साइट या Amazon से Nord CE 3 Lite 5G खरीदते हैं तो उन्हें फ्री
OnePlus Nord Buds CE ट्रू वायरलेस ईयरबड मिलेंगे। वनप्लस, वनप्लस की ऑफिशियल साइट और वनप्लस स्टोर ऐप के जरिए 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक की गई खरीदारी के लिए
OnePlus Nord Watch पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रहा है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वनप्लस का नया स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC चिपसेट पर काम करता है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर चलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Nord CE 3 Lite 5G में एफ/1.75 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM दी गई है। इस फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन है। वनप्लस के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।