OnePlus जल्द ही अपनी Nord सीरीज में नया फोन लॉन्च करने वाली है और इससे पहले ही OnePlus Nord 5 को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिल गया है। इस लिस्टिंग से फोन की बैटरी डिटेल्स सामने आई हैं, जो इसे मौजूदा Nord 4 से बेहतर बनाती दिखाती हैं। सर्टिफिकेशन में सामने आया है कि Nord 5 में 6,650mAh की बैटरी होगी, जो पिछली पीढ़ी के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है। OnePlus Nord 4 में 5,500mAh बैटरी दी गई थी।
91Mobiles द्वारा
स्पॉट किए गए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में चार्जिंग आउटपुट की जानकारी भी शामिल है। हालांकि, यहां थोड़ी उलझन जरूर है। सर्टिफिकेशन में 80W फास्ट चार्जिंग की बात कही गई है, जबकि
पहले लीक में 100W सपोर्ट का दावा किया गया था। फोन को CPH2079 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और इसे Nord 5 माना जा रहा है, हालांकि नाम की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
हालिया लीक्स के मुताबिक, OnePlus Nord 5 में चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 Racing Edition का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो अपकमिंग Nord स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इसके Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होने की संभावना होगी। कैमरा सेक्शन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का होगा और ग्लोबल और चीन वर्जन में लुक के मामले में डिजाइन में कुछ छोटे बदलाव।
इससे पहले Nord CE 5 को भी BIS और TDRA सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे यह साफ है कि कंपनी एक साथ कई मिड-रेंज फोन्स पर काम कर रही है। वहीं OnePlus 13s भी BIS पर दिख चुका है, जो भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इन सभी गतिविधियों से संकेत मिलता है कि OnePlus आने वाले हफ्तों में अपनी लाइनअप को तेजी से अपडेट करने वाली है।