OnePlus का यह नया फोन लेकर घर से निकली महिला, कुछ दूर जाते ही बैग में हुआ धमाका!

OnePlus Nord 2 5G, जो पांच दिन पहले ही खरीदा गया था, रविवार को बेंगलुरु में एक महिला के स्लिंग बैग में कथित रूप से फट गया।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 2 अगस्त 2021 18:06 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus Nord 2 5G में रविवार को कथित तौर पर विस्फोट हो गया।
  • पीड़ित यूजर के पति ने घटना को लेकर ट्वीट किया।
  • OnePlus ने जवाब में तैयार बयान दिया।

OnePlus Nord 2 5G की सेल पिछले हफ्ते ही भारत में शुरू हुई थी।

OnePlus Nord 2 5G, जो पांच दिन पहले ही खरीदा गया था, रविवार को बेंगलुरु में एक महिला के स्लिंग बैग में कथित रूप से फट गया। प्रभावित यूजर के पति ने घटना के कुछ ही घंटों बाद ट्विटर पर लोगों को अचानक दुर्घटना की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट के सुर्खियों में आने के कुछ देर बाद ही इसे वहां से हटा लिया। वनप्लस ने गैजेट्स 360 से इस बात की पुष्टि की है कि वे यूजर तक पहुंच गए हैं और इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं। OnePlus Nord 2 5G को पिछले महीने चीनी कंपनी द्वारा नवीनतम स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था।

ट्विटर यूजर अंकुर शर्मा ने बताया कि OnePlus Nord 2 में विस्फोट रविवार सुबह उस समय हुआ, जब उनकी पत्नी अपने स्लिंग बैग में स्मार्टफोन लेकर साइकिल से बाहर निकली थी। “अचानक फोन ब्लास्ट हो गया और उसमें से धुआं निकलने लगा। इस विस्फोट के कारण, वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई।”
 
यूजर ने एक ट्वीट में कहा कि उसने बाद में इस ट्वीट को हटा लिया लेकिन इस खबर को लिखने के समय पर इसका करने के समय इसका cache वर्जन उपलब्ध था। उन्होंने कथित तौर पर विस्फोटित OnePlus Nord 2 5G को दिखाते हुए तीन तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
 
Twitter पर आधिकारिक OnePlus Support account ने शर्मा के ट्वीट का जवाब दिया और उनसे डायरेक्ट मैसेज पर कंपनी के साथ संवाद करने के लिए कहा।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वनप्लस ने कथित विस्फोट के लिए प्रभावित यूजर को मुआवजा दिया या नहीं। शर्मा ने ट्विटर पर एक सीधे संदेश का जवाब नहीं दिया, जिसमें पूछा गया था कि क्या कंपनी ने मुआवजे के लिए उनसे संपर्क किया था।
Advertisement

Gadgets 360 को ईमेल से भेजे गए एक बयान में OnePlus के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। “हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम पहले ही यूजर तक पहुंच चुकी है और आगे इसकी जांच कर रही है।

गैजेट्स 360 ने कंपनी को कुछ फॉलो-अप प्रश्न भेजे, जिसमें पूछा गया कि क्या प्रथम दृष्टया सबूतों से पता चलता है कि समस्या अनुचित उपयोग के कारण हुई या किसी निर्माण दोष के कारण हुई, और क्या कंपनी ने यूजर को उसके पोस्ट किए गए ट्वीट को हटाने के लिए कहा। हालांकि, प्रवक्ता ने खबर प्रकाशित होने के समय तक कोई जवाब नहीं दिया था।
Advertisement

OnePlus Nord 2 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और पिछले हफ्ते ही भारत में इसकी सेल शुरू हुई थी। यह ओरिजनल OnePlus Nord की तुलना में कुछ हद तक अपग्रेड के साथ आता है और उनमें से एक 4,500 एमएएच क्षमता की एक बड़ी बैटरी है जो Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन कंपनी के पोर्टफोलियो में क्वालकॉम चिपसेट की बजाय मीडियाटेक डाइमेंसिटी SoC से लैस पहला फोन है। 

विशेष रूप से, यह पहली बार नहीं है जब OnePlus smartphone में विस्फोट हुआ है। जुलाई 2019 में OnePlus One में आग लग गई थी और उसमें विस्फोट हो गया था। कंपनी ने उसी तरह के बयान के साथ उस घटना का दिलचस्प जवाब दिया।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Lava Shark 2 में मिलेगा 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले 
  3. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  4. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
  5. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  6. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  7. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
  8. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
  9. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  10. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.