OnePlus ने गुरुवार को तय प्लान अनुसार चीन में Ace 3V स्मार्टफोन को लॉन्च किया। स्मार्टफोन
OnePlus Ace 2V का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल मार्च में घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया था। सक्सेसर की तुलना में नया OnePlus Ace 3V कुछ अहम अपग्रेड्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 7+ Gen 3 SoC के साथ आने वाला पहला मॉडल है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2160Hz PWM डिमिंग और 2150 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर और 100W चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी मिलती है।
OnePlus Ace 3V price, availability
OnePlus Ace 3V को चीन में CNY 1,999 (करीब रुपये 23,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है। इसमें 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स भी आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 2,299 (करीब 26,500 रुपये) और CNY 2,599 (करीब 30,000 रुपये) रखी गई है। इसे Magic Purple Silver और Titanium Air Grey कलर ऑप्शन में चीन में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Ace 3V specifications
OnePlus Ace 3V Android 14-बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। इसमें 6.7-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले शामिल है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2150 nits की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसे गीली उंगलियों से भी आराम से चलाया जा सकता है। स्मार्टफोन Snapdagon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला पहला मॉडल बताया जा रहा है। चिपसेट को 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरों की बात करें, तो OnePlus Ace 3V में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर के लिए होल-पंच कटआउट किया गया है।
फोन IP65-रेटेड डस्ट और स्प्लैश प्रतिरोधी बिल्ड के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हीट को कम से कम रखने के लिए इसमें उसी एयरोस्पेस-ग्रेड वीसी कूलिंग सिस्टम को जोड़ा गया है, जो OnePlus 12 सीरीज में मिलता है। इसमें वाईफाई, एनएफसी, आईआर कंट्रोल, डुअल गेमिंग एंटीना के साथ सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं।
OnePlus Ace 3V 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी यूनिट से लैस आता है। इसमें तीन साल का ओएस अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी पैच मिलने की पुष्टि हुई है।