OnePlus Ace 3 Camera Sample: चीन की जानी मानी स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपना अपकमिंग चर्चित स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 चीन में 4 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। फोन ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा लेकिन OnePlus 12R के नाम से। OnePlus Ace 3 के कई स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। फोन में 6.78 इंच BOE OLED पैनल, 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे स्पेक्स चर्चा में हैं। अब कंपनी ने अधिकारिक रूप से फोन के कैमरा सैम्पल रिलीज कर दिए हैं।
OnePlus Ace 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 मेन सेंसर होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) देखने को मिलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर होगा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। वनप्लस ने फोन के कैमरा सैंपल रिलीज किए हैं जिनमें कैमरा क्वालिटी के बारे में कहा जा सकता है कि फोटो नैचरल कलर्स में आता है। लाइट और शेडो प्रोसेसिंग प्रभावित करने वाली कही जा सकती है।
फोन के कैमरा ने पोट्रेट शॉट्स को भी बेहतर तरीके से प्रड्यूस किया है। कंट्रास्ट संतुलित दिखता है। किसी भी स्मार्टफोन में कैमरा एक महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन के रूप में गिना जाता है, और बहुत से यूजर्स सिर्फ कैमरा क्वालिटी के दम पर भी स्मार्टफोन खरीदते हैं। ऐसे में वनप्लस का Ace 3 यूजर्स को संतोषजनक कैमरा क्वालिटी दे सकता है।
हाल ही में कंपनी ने फोन के डिस्प्ले के बारे में खास बात बताई है। कंपनी का कहना है कि OnePlus Ace 3 में ‘
रेन टच' (rain touch) डिस्प्ले होगा। ‘रेन टच' डिस्प्ले का मतलब है कि डिवाइस को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। बारिश की बूंदें पड़ने पर भी फोन का डिस्प्ले काम करता रहेगा। बता दें कि OnePlus Ace 3 में BOE का 6.78 इंच ओएलईडी पैनल होगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स तक जा सकती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz होगा। टॉप सेंटर में एक पंच होल डिस्प्ले में होगा, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा को फिट किया जाएगा।
OnePlus Ace 3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 12 से लेकर 16 जीबी तक रैम हो सकती है। 100 वॉट की चार्जिंग और 5 हजार एमएएच बैटरी की खूबियां भी मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर इस फोन में दिया जा सकता है।