OnePlus 27 जून को शाम 7 बजे नए स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है। इवेंट की शुरुआत में कंपनी अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स की झलक पेश करेगी। आज कंपनी ने स्मार्टफोन के एडवांस कूलिंग कैपेसिटी के बारे में एक टीजर जारी किया है, जिसमें दूसरी जनरेशन का तियांगोंग सिस्टम शामिल है।
इस नए सिस्टम में 9126mm² अल्ट्रा-लार्ज वेपर चैंबर (VC) है, जिसके बारे में कंपनी का
दावा है कि यह VC कूलिंग परफॉर्मेंस में 36 प्रतिशत तक सुधार लाता है। हालांकि यह प्रभावशाली है, हाल ही में लॉन्च किए गए Realme GT 6 में थोड़ा बड़ा 10014mm² 3D टेम्पर्ड ड्यूल वेपर चैंबर है। आगामी OnePlus Ace 3 Pro 70 प्रतिशत तक बेहतर हीट कंडक्शन के लिए इंडस्ट्री के पहले 2K सुपरक्रिटिकल ग्रेफाइट का भी इस्तेमाल करता है। इन सुविधाओं के चलते यूजर्स को अधिक इस्तेमाल के दौरान एक बेहतर और ज्यादा स्टेबल गेमिंग अनुभव प्रदान करना है।
Ace 3 Pro को कम तापमान वाले एयरोस्पेस एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ तैयार किया गया है जो कि लंबे होरिजोंटल सेशन के दौरान कंफर्टेबल गेमप्ले में मदद करता है। फोन में सटीक तापमान रेगुलेशन के लिए एक नई एआई ग्लोबल टेंप्रेचर कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम भी है।
OnePlus Ace 3 Pro Specifications
OnePlus Ace 3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है जो कि वनप्लस के अनुसार 2,326,659 का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर करता है। डिवाइस अधिकतम कैपेसिटी के लिए चिप परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए कंपनी के सेल्फ-डेवलप टाइडल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करता है। Ace 3 Pro में 24GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स दमदार ग्राफिक्स सेटिंग्स और 5G नेटवर्क चालू होने पर भी लोकप्रिय मोबाइल गेम "ऑनर ऑफ किंग्स" में लगातार 6 घंटे तक स्टेबल 120 फ्रेम प्रति सेकंड गेमप्ले का अनुभव कर सकते हैं।
इसके अलावा OnePlus का कहना है कि फोन अधिकतम रेजॉल्यूशन सेटिंग्स पर भी जेनशिन इम्पैक्ट में 59.7 एफपीएस फ्रेम रेट को बरकरार रख सकता है। इसके अलावा फोन गेमप्ले के दौरान मल्टीटास्किंग को आसानी से संभालता है, जिससे यूजर्स बिना किसी परफॉर्मेंस में गिरावट के कॉल अटेंड कर सकते हैं। OnePlus 27 जून को फोन को लॉन्च करने वाली है, जिसके साथ OnePlus Watch 2, OnePlus Pad Pro और नए 100W Super Flash पावर बैंक समेत काफी कुछ लॉन्च होने की भी उम्मीद है।