OnePlus 9 Pro में चार रियर कैमरे और OnePlus 9 में तीन रियर कैमरे होने का दावा

OnePlus 9 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसे आयताकार मॉड्यूल में जगह मिली है। तीन सेंसर्स एक लाइन में मौज़ूद हैं। वहीं, चौथा सेंसर फ्लैश के बगल में मौज़ूद है।

OnePlus 9 Pro में चार रियर कैमरे और OnePlus 9 में तीन रियर कैमरे होने का दावा
ख़ास बातें
  • OnePlus 9 की कुछ तस्वीरें साझा
  • 48 मेगापिक्सल के दो कैमरों से लैस हो सकता है वनप्लस 9
  • OnePlus 8T के कैमरा सेटअप से प्रेरित लगता है वनप्लस 9 सीरीज
विज्ञापन
OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 धीरे-धीरे सुर्खियों का हिस्सा बनने लगे हैं। अब प्रो मॉडल के रेंडर्स सामने आए हैं। साथ ही वनप्लस 9 के कैमरा सेटअप के बारे में पता चला है। वनप्लस 9 प्रो के रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकता है। दूसरी तरफ, वनप्लस 9 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होने की जानकारी मिली है। दावा किया गया है कि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसे बैक पैनल पर टॉप में बायीं तरफ जगह मिली है।

सबसे पहले बात प्रीमियम हैंडसेट OnePlus 9 Pro की। Onleaks (Steve Hemmerstoffer) नाम से मशहूर ने वॉयस पर इस फोन के रेंडर्स साझा किए हैं। उन्होंने वनप्लस 9 प्रो के अहम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। पता चला है कि फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। रेंडर्स से पता चला है कि वनप्लस 9 प्रो में होल-पंच डिस्प्ले होगा। सेल्फी कैमरे के लिए टॉप में बायीं तरफ जगह होगी। किनारे घुमावदार होंगे। डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से पर बॉर्डर बेहद ही पतले हैं।

पिछले हिस्से पर OnePlus 9 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसे आयताकार मॉड्यूल में जगह मिली है। तीन सेंसर्स एक लाइन में मौज़ूद हैं। वहीं, चौथा सेंसर फ्लैश के बगल में मौज़ूद है। रियर कैमरा सेटअप हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 8T से प्रेरित लगता है।

निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए जगह है। अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन को दायें किनारे पर जगह मिली है, जबकि वॉल्यूम रॉकर्स को बायीं तरफ। टिप्सटर का दावा है कि वनप्लस 9 प्रो हैंडसेट मार्च 2021 में लॉन्च हो सकता है। ऑनलीक्स का कहना है कि रेंडर्स एक प्रोटोटाइप पर आधारित हैं। मास प्रोडक्शन से पहले डिज़ाइन में बदलाव किया जा सकता है।
 
oneplus
दूसरी तरफ, 91Mobiles ने कैमरा सेटअप के साथ OnePlus 9 की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। वास्तविक तस्वीरों में आयताकार कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर्स नज़र आ रहे हैं। इसमें दो बड़े लेंस वाले सेंसर्स हैं, और एक छोटा। अनजान सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus 9 में 6एमएम फोकल लेंथ वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर होगा।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  2. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  3. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  4. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  5. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  6. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  7. Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़
  8. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे रूल
  9. Jio, Airtel, Vi की सरकार से इन विदेशी वेबसाइट को बैन करने की गुहार
  10. Motorola Edge 50 Pro भारत में होगा 3 अप्रैल को लॉन्च! जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »