OnePlus 8 की स्पेशल सेल आज सोमवार (18 मई) को Amazon पर आयोजित की जाएगी। वनप्लस का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। OnePlus ने कहा था कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल भारत में 29 मई से सभी माध्यम पर शुरू होगी, लेकिन इससे पहले 18 मई को एक स्पेशल सेल आयोजित की जाएगी।
उस वक्त OnePlus ने सेल से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन अब सब सामने आ चुका है। यह स्पेशल सेल वनप्लस 8 की है, जो अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस सेल में OnePlus 8 के तीन रैम और स्टोरेज विकल्प के साथ-साथ तीनों कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
OnePlus 8 price, availability, offers
वनप्लस 8 तीन रैम और तीन स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध हैं, जो हैं- 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 128 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी। वहीं, इनकी कीमतें क्रमश: 41,999 रुपये, 44,999 रुपये, और 49,999 रुपये हैं।
OnePlus 8 फोन ग्लेसियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट इन तीनों रंग में मिलेगा। फोन का 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट ग्लेसियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक कलर में उपलब्ध रहोगा। 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट केवल एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा वो है ग्लेसियल ग्रीन।
ऑफर्स की बात करें, तो SBI कार्ड धारकों को इस सेल में 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और यह ऑफर EMI ट्रांसजेक्शन पर उपलब्ध होगा। वहीं, जिन ग्राहकों ने वनप्लस 8 की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें Amazon Pay पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह फोन कुछ बैंक के माध्यम से 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है। वहीं, जियो यूज़र्स को 6,000 रुपये तक का बेनेफिट मिलेगा।
OnePlus 8 specifications
डुअल-सिम OnePlus 8 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 3डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR4X रैम दिए गए हैं। यह तीन रियर कैमरों के साथ आता है। यहां 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.75 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया। फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
सेल्फी की बात करें तो वनप्लस 8 में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.45 लेंस है।
OnePlus 8 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। यह फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
OnePlus के इस हैंडसेट में 4,300 एमएएच की बैटरी है। OnePlus 8 स्मार्टफोन Warp Charge 30T को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 160.2x72.9x8.0 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम।