OnePlus 8 सीरीज़ अगले हफ्ते लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन लॉन्च से कुछ दिन पहले ही OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने एक टीज़र तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है, जिसमें इस आगामी सीरीज़ के किसी एक फोन के बैक पैनल की झलक दिखी है। इस टीज़र तस्वीर के जरिए यह भी खुलासा हुआ है कि OnePlus 8 या OnePlus 8 Pro, या फिर दोनों ही फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। यह पहली बार होगा कि वनप्लस अपने किसी स्मार्टफोन का ग्रीन कलर वेरिएंट लाएगी। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 7T फोन के लिए फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू कलर पेश किया था और OnePlus 7T Pro फोन हेज़ ब्लू कलर में लाया गया था।
Pete Lau द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर साझा किए गए टीज़र से
OnePlus 8 सीरीज़ की झलक मिलती है। यह टीज़र तस्वीर वनप्लस 8 सीरीज़ फोन के बैक पैनल के साथ अलग फ्रॉस्टेड ग्लास फिनिश दिखाती है। इसके अलावा, इस तस्वीर में आप स्मार्टफोन के बैक पैनल पर साफ तौर से वनप्लस की ब्रांडिंग भी देख सकते हैं।
हालांकि, लाउ ने यह साफ नहीं किया कि साझा की गई तस्वीर OnePlus 8 की है या फिर
OnePlus 8 Pro की। माना जा रहा है कि यह फोन वनप्लस 8 हो सकता है। यह डिजाइन पहले लीक हो चुके वनप्लस 8 के डिजाइन जैसा ही लगता है।
इससे पहले इस हफ्ते, लाउ ने वनप्लस 8 प्रो के कुछ कैमरा सैंपल भी पोस्ट किए थे, जिसमें नाइट शॉट्स और अल्ट्रा-वाइड फीचर को हाइलाइट किया गया था। इन कैमरा सैंपल्स की तुलना दूसरे फोन से की गई थी, हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन का नाम तब भी साफ नहीं किया था।
वनप्लस ने हाल ही में Warp Charge 30 Wireless यानी वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की घोषणा की थी। इसमें 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। वायरलेस Warp Charge 30 वनप्लस 8 प्रो का हिस्सा हो सकता है।
दावा किया गया है कि वनप्लस 8 प्रो की कीमत यूरोप में EUR 919 और EUR 929 (करीब 76,000 रुपये-76,900 रुपये) के बीच होगी। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम EUR 1,009 और EUR 1,019 (करीब 83,500-84,400 रुपये) के बीच हो सकता है। दूसरी तरफ, यूरोप में OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 719 और EUR 729 (करीब 59,500 रुपये-60,400 रुपये) के बीच होगी। वनप्लस 8 के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज टॉप एंड वेरिएंट की कीमत EUR 819 और EUR 829 (करीब 67,800-68,700 रुपये) के बीच होने का दावा है।
आपको बता दें कि OnePlus अपनी इस आगामी सीरीज़ को 14 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है।