OnePlus 8 Pro की फ्लैश सेल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी भारत में वनप्लस 8 प्रो की उपलब्धता के बाद से ही फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है, जिसकी शुरुआत में थोड़ी देरी हुई थी। हालांकि, अब वनप्लस 8 ओपन सेल में खरीद के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी वनप्लस 8 प्रो के लिए अभी भी फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है। इसकी वजह है कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन में आई कठिनाइयां। यदि आप वनप्लस 8 प्रो खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो अपनी आपके लिए आज फिर एक और मौका लेकर आई है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है।
OnePlus 8 Pro price in India, sale offers
वनप्लस 8 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे
Amazon India और
OnePlus.in पर शुरू होगी। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा, वो हैं- ग्लेशियल ग्रीन, ओनेक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू।
OnePlus 8 Pro की कीमत की बात करें, तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 54,999 रुपये है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
सेल ऑफर्स में Amazon Pay के द्वारा 1,000 रुपये का कैशबैक, 6,000 रुपये की कीमत का जियो बेनेफिट्स और कई बैंक्स पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन आदि शामिल हैं। OnePlus.in वेबसाइट पर केवल जियो बेनेफिट को लिस्ट किया गया है।
OnePlus 8 Pro specifications, features
वनप्लस 8 प्रो हैंडसेट अलर्ट स्लाइडर के साथ आता है। इसकी मदद से आप आसानी से रिंगटोन अलर्ट्स को टर्न ऑफ कर सकते हैं। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
डुअल-सिम (नैनो) OnePlus 8 Pro एंड्रॉयड 10 आधारित ऑक्सीजनओेएस पर चलता है। फोन में 6.78 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3168 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो और 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5 रैम दिए गए हैं।
OnePlus 8 Pro चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Sony IMX689 सेंसर है। यह एफ/1.78 लेंस और ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.44 टेलीफोटो लेंस से लैस है। तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.2 अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का “Color Filter” कैमरा सेंसर भी है। यह आर्टिस्टिक लाइटिंग इफेक्ट्स और फिल्टर्स लेकर आएगा। स्मार्टफोन 3x हाइब्रिड सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता से लैस है।
सेल्फी के लिए OnePlus 8 Pro में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। यह एफ/ 2.45 अपर्चर वाला कैमरा है।
वनप्लस 8 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, फ्लिकर डिटेक्ट सेंसर, फ्रंट आरजीबी सेंसर, लेज़र सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
OnePlus ने अपने इस फोन में 4,510 एमएएच की बैटरी दी है। OnePlus 8 Pro की बैटरी वार्प चार्ज 30टी और Warp Charge 30 Wireless को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 165.3x74.35x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 199 ग्राम।