OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। वनप्लस 7 प्रो को मिला नया अपडेट कैमरा इंप्रूवमेंट, जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, बग फिक्स और इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। वनप्लस 7 प्रो के लिए जारी हुए ऑक्सीजन ओएस 9.5.9 अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। चेंजलॉग में इस बात का जिक्र है कि अपडेट स्मूथ विजुअल इफेक्ट, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंप्रूव टच सेंसिटिविटी के साथ आ रहा है। हम सलाह देंगे कि फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट करें।
कंपनी ने
फोरम पर घोषणा करके बताया कि
वनप्लस 7 प्रो के लिए जारी किए गए ऑक्सीजन ओएस 9.5.9 अपडेट को ओवर-द-एयर के जरिए बैच बनाकर रोल आउट किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि सभी यूज़र तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
चेंजलॉग के अनुसार, वनप्लस 7 प्रो को मिला अपडेट कीबोर्ड के लिए ऑप्टिमाइज़्ड हैप्टिक फीडबैक, ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए ऑप्टिमाइज़्ड सेंसिटिविटी, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंप्रूव टच सेंसिटिविटी, स्मूथ विजुअल इफेक्ट. डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के लिए ऑप्टिमाइज्ड ऑटो-स्विच, स्क्रीन के बंद होने पर जीपीएस की स्पीड को ऑप्टिमाइज करता है।
वनप्लस 7 प्रो को मिला अपडेट नए फेस अनलॉक असिस्टिव लाइटिंग विकल्प के साथ आ रहा है। यह फीचर आपको सेटिंग> सिक्योरिटी एंड लॉक स्क्रीन> फेस अनलॉक> फेस अनलॉक असिस्टेंट लाइटिंग में मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस बुलेट वायरलेस 2 के साउंड को एन्हांस करने के लिए विकल्प को भी जोड़ा गया है।
यह नया विकल्प आपको सेटिंग्स> साउंड एंड वाइब्रेशन> डॉल्बी एटमॉस> ईयरफोन एडजस्टमेंट> ईयरफोन साउंड एन्हांसमेंट में मिलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि वनप्लस 7 प्रो को मिला नया अपडेट जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, 3एसई और टेलीनॉर एसई ऑपरेटर के लिए वीओएलटीई/ वीओवाईफाई सपोर्ट, बग फिक्स और इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है।
कैमरा इंप्रूवमेंट की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो को मिला अपडेट फ्रंट और बैक कैमरा के बीच स्विच करते समय कैमरा मोड के परफॉर्मेंस को एन्हांस करेगा। इसके अलावा यह ऑटोफोकस की स्पीड को इंप्रूव करता है, पैनोरमा मोड में फोटो-स्टिचिंग को एन्हांस करता है और प्रो मोड में 48 मेगापिक्सल की फोटो क्वालिटी को इंप्रूव करता है।