OnePlus 6 को आज लॉन्च किया जाना है। चीनी कंपनी वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लंदन में पर्दा उठाएगी। इतना तो तय है कि किफायती दाम वाला OnePlus 6 अपने पुराने वेरिएंट से कई मामले में बेहतर होगा। यह इस हैंडसेट का ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा। इसके बाद फोन से 17 मई यानी गुरुवार को चीन में पर्दा उठाया जाएगा। इसके बाद फोन भारत में इसी दिन दोपहर 3 बजे लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में OnePlus ने भी अपने इस स्मार्टफोन के पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। कंपनी की ओर से बेहतर कैमरे, ग्लासबैक के साथ नए डिज़ाइन, वाटर रेसिस्टेंस और नॉच डिस्प्ले को लेकर कई टीज़र जारी किए जा चुके हैं। भारतीय मार्केट में वनप्लस 6 का मार्वल्स एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन पेश किया जाना है।
OnePlus 6 लॉन्च इवेंट लाइव स्ट्रीम
वनप्लस 6 का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप OnePlus 6 का लाइव स्ट्रीम देखते हैं तो आप स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत जैसे जानकारियों से रूबरू होंगे। आप चाहें तो इस लेख में इंबेड किए गए वीडियो पर प्ले बटन दबाकर वीडियो देख सकते हैं।
OnePlus 6 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 6 की भारत में कीमत 36,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। OnePlus 6 के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 21 मई से शुरू होगी।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बात करें तो OnePlus 6 हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत एसबीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके कई अन्य बैंक के कार्ड के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प होगा। OnePlus की ओर से OnePlus 6 के ग्राहकों एक्सिडेंटल डैमेज इंश्योरेंस दिया जाएगा। 250 रुपये का अमेज़न प्राइम वीडियो गिफ्ट कार्ड मिलेगा। और अमेज़न किंडल के ज़रिए ईबुक खरीदने पर 500 रुपये तक की छूट मिलेगी।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन
OnePlus 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 या 19:9 होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी दिए जाने की खबर है। जानकारी मिली है कि OnePlus 6 का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।