क्वालकॉम ने पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 3टी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा। खबर है कि वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 के नए वेरिएंट पर काम करही है और इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर होने की चर्चा भी है।
अब, क्वालकॉम ने खुद
ट्वीट कर जानकारी दी कि वनप्लस के दूसरे स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा। हालांकि चिप बनाने वाली कंपनी ने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि यह प्रोसेसर कथित वनप्लस 3टी स्मार्टफोन में होगा। ट्वीट के मुताबिक 'जिस डिवाइस पर काम चल रहा है' उसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा। वनप्लस 4 के लॉन्च में अभी कई महीने बाकी हैं और इसके बारे में अगले साल मध्य तक पता चलेगा कि इस
फोन में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होगा या नहीं।बहरहाल, क्वालकॉम ने पुष्टि कर दी है कि एक नए वनप्लस स्मार्टफोन पर काम चल रहा है। वनप्लस 3टी स्मार्टफोन को क्रिसमस के आसपास दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में आईं कुछ ख़बरों में
इस फोन के 14 नवंबर को लॉन्च होने की भी ख़बरें हैं।वनप्लस 3टी की कीमत 479 डॉलर (करीब 32,100 रुपये) होने की उम्मीद है। जोकि वनप्लस 3 की भारत में कीमक 27,999 रुपये से 80 डॉलर ज्यादा है। इस फोन के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने की उम्मीद है। इस फोन में एक ऑप्टिक एमोलोड डिसप्ले हो सकता है। वनप्लस 3टी का डिज़ाइन भी वनप्लस 3 जैसा ही होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह डैश चार्जिंग से भी लैस हो सकता है।
इससे पहले आई खबरों में पता चला था कि इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी, 6 जीबी रैम दिया जा सकता है। वनप्लस 3टी को 64 व 129 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा इस फोन में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस 3 मं 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स298 सेंसर दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
OnePlus,
Mobiles,
OnePlus 3,
OnePlus 3T,
OnePlus 3T Leaks,
OnePlus 3T Features,
OnePlus 3T Processor,
Snapdragon 821,
OnePlus 3T Specifications,
Android,
Android Nougat