वनप्लस 3टी के मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट की बिक्री भारत में शुक्रवार से शुरू होगी। सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की
कीमत 34,999 रुपये है। गौर करने वाली बात है कि
यह लिमिटेड एडिशन मॉडल है। इसलिए बिक्री स्टॉक खत्म होने तक होगी।
वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक स्मार्टफोन Amazon.in, OnePlusStore.in और बैंगलुरु स्थित वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया पर 23 मार्च से शुरू हुई थी।
नया वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक कंपनी का दूसरा लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है। इससे पहले वनप्लस 3टी ब्लैक कोलेट लिमिटेड एडिशन को पेश किया गया था। इसके सिर्फ 250 यूनिट उपलब्ध कराए गए थे।
वनप्लस ने जानकारी दी है कि वह इस काले रंग वाले स्मार्टफोन पर करीब एक साल से काम कर रही थी।
वनप्लस 3टी (
रिव्यू) स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। और इसमें
वनप्लस 3 की तुलना में थोड़े बदलाव के साथ पेश किया गया था। वनप्लस 3टी औरर वनप्लस 3 में मुख्य फर्क प्रोसेसर का है। ज्यादा स्टोरेज, बेहतर फ्रंट कैमरा और बड़ा बैटरी भी है। वनप्लस 3टी में ज्यादा तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जबकि ओरिजिनल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया था।