हाल के दिनों में वनप्लस 3 स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी आने का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा खुलासा वनप्लस 3 और उसके रिटेल बॉक्स की कथित तस्वीरों से संबंधित है।
दरअसल,
क्रिस्पीटेक नाम के ट्विटर प्रोफाइल से रविवार को कुछ
तस्वीरें साझा की गईं जिन्हें कथित तौर पर
वनप्लस 3 स्मार्टफोन का बताया जा रहा है। इसी ट्विटर प्रोफाइल से वनप्लस 3 के रिटेल बॉक्स की तस्वीर को भी सार्वजनिक किया गया। इस तस्वीर में
वनप्लस 3 के कई रिटेल बॉक्स नज़र आ रहे हैं। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने रिटेल बॉक्स को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
एक पुरानी रिपोर्ट में
दावा किया गया था कि वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी होगी। इससे पहले वनप्लस के 'डैश चार्ड टेक्नोलॉजी' के साथ आने की खबर आई थी। इस तकनीक के क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 स्टैंडर्ड से तेज होने की खबरें हैं।
इसके अलावा पिछली ख़बरों की तरह इस रिपोर्ट में भी वनप्लस 3 के दो वेरिएंट में आने की बात कही गई है। इससे पहले वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 3 की कीमत 310 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) रखी गई है। माना जा रहा है कि यह कीमत वनप्लस 3 के शुरुआती वेरिएंट (4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) की होगी।
ध्यान रहे कि ये सिर्फ दावे और कयास हैं। इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।