वन प्लस 2 (OnePlus 2) स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया (Amazon.in) पर शुरू हो गई। यह जानकारी OnePlus ने दी।
(यह भी देखें:
OnePlus 2 बनाम OnePlus One)
हैंडसेट की उपलब्धता की जानकारी देते हुए कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ''भारत उन चुनिंदा मार्केट में से है जहां
OnePlus 2 को सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है। मंगलवार को शाम 4 बजे से भारत में इनवाइट हासिल करने वाले यूज़र OnePlus 2 स्मार्टफोन को Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इससे पहले इनवाइट को OnePlus की वेबसाइट पर जाकर क्लेम करना होगा।'' कंपनी ने यह भी बताया कि इनवाइट को रोल आउट की प्रक्रिया भी मंगलवार से ही शुरू की हो जाएगी।
(यह भी देखें:
OnePlus 2 स्मार्टफ़ोन खरीदने का है मन, तो ऐसे बुक करें अपने लिए इनवाइट)
कंपनी ने बताया कि सबसे पहले पुराने समर्थकों को तवज्जो मिलेगी। कंपनी के मुताबिक, अब तक 35 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने रिज़र्वेशन लिस्ट के लिए साइन अप किया है। आपको बता दें कि फिलहाल 24,999 रुपये वाला OnePlus 2 स्मार्टफोन का 64GB वेरिएंट ही मिलेगा। हैंडसेट का 16GB वेरिएंट जिसकी कीमत 22,999 रुपये है, वह साल के अंत तक उपलब्ध होगा।
(यह भी देखें:
OnePlus 2 बनाम Samsung Galaxy S6 बनाम HTC One M9 बनाम Apple iPhone 6)
वैसे OnePlus अपने OnePlus 2 स्मार्टफोन को भारत में निर्धारित समय पर रोल आउट कर रहा है, लेकिन उत्तरी अमेरिका में 'प्रोडक्शन शेड्यूल' के कारण हैंडसेट डिलीवर होने में देरी होगी। अमेरिका और कनाडा के यूज़र अपने इनवाइट को क्लेम करके और मंगलवार से ही हैंडसेट की खरीदारी कर पाएंगे। हालांकि फोन डिलीवर होने में वक्त लगेगा। पहले हैंडसेट यूरोप में उपलब्ध कराए जाएंगे, फिर 2-3 हफ्तों बाद अमेरिका और कनाडा की बारी आएगी। कंपनी ने इस देरी की भी जानकारी फोरम पोस्ट के जरिए दी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: