OnePlus ने पुष्टि की है कि वह इस महीने के आखिर में चीनी बाजार में एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करेगा। OnePlus चीन के प्रेसिडेंट लुइस ली ने बैटरी कैपेसिटी में एक बड़े अपग्रेड की बात करते हुए डिवाइस का टीजर
जारी किया। इससे पता चलता है कि OnePlus 13T में 6,000mAh से बड़ी बैटरी होगी, जो छोटे साइज के फ्लैगशिप फोन के लिए एक नया बेंचमार्क होगा। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते है।
OnePlus 13T की बैटरी
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हाल ही में आए वीबो पोस्ट के अनुसार, OnePlus 13T में 6,200mAh की बैटरी होगी। फोन से संबंधित अफवाहों से पता चला है कि यह 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है। ऐसा अनुमान है कि मॉडल नंबर PKX110 वाला Oppo फोन, जिसे चीन के 3C सर्टिफिकेशन में 80W चार्जर के साथ देखा गया था, आगामी OnePlus 13T हो सकता है। वर्तमान में यह साफ नहीं है कि फोन वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगा या नहीं।
बैटरी कैपेसिटी पर अपने फोकस के बावजूद OnePlus ने परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं की है। OnePlus 13T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा, जो कि OnePlus 13 जैसी फ्लैगशिप प्रोसेसिंग कैपेसिटी प्रदान करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में OnePlus का गेमिंग बेस्ड इंजन मिलने की बात कही गई है, जो गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए सीपीयू और जीपीयू फ्रीक्वेंसी को एडजस्ट करता है।
OnePlus 13T Specifications
OnePlus 13T में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.3 इंच की फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स और एक बॉक्सी फ्रेम है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि वनप्लस स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ फोन को सबसे किफायती कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के तौर पर पेश करना चाहता है, ऐसे में इसकी कीमत 4,000 युआन (लगभग 47,001 रुपये) से कम होगी।