OnePlus चीनी बाजार में 24 अप्रैल को कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T को
लेकर आने वाला है। हाल ही में OnePlus ने अपने आगामी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T के रियर कैमरा सेटअप का खुलासा किया है। ब्रांड के वीबो पोस्ट से पता चला है कि फोन के रियर में ड्यूल 50 मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा। यहां हम आपको OnePlus 13T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 13T कैमरा सेटअप
ब्रांड के अनुसार, OnePlus 13T के इमेजिंग सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX906 कैमरा सेंसर है, जो फ्लैगशिप ग्रेड इमेज परफॉर्मेंस का वादा करता है। इस प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो यूनिट है जो 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम प्रदान करता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करने के अलावा ब्रांड ने 13T का उपयोग करके कैप्चर किए गए कुछ कैमरा सैंपल भी शेयर किए। ब्रांड ने अभी तक 13T के फ्रंट कैमरे के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं किया है।
OnePlus 13T Specifications
OnePlus 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन ने AnTuTu पर 3.03 मिलियन से ज्यादा स्कोर किया है जो कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के लिए एक नया बेंचमार्क रिकॉर्ड है। इसमें 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
फोन में बेहतर थर्मल कंट्रोल के लिए नया ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। स्टेबल और लो लेटेंसी कनेक्टिविटी के लिए G1 कस्टम गेमिंग वाई-फाई चिप है। इस फोन में 90W चार्जिंग के साथ 6,000mAh+ की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। आधिकारिक फोटो से पता चला है कि 13T में कई यूज मोड के साथ एक नई कस्टमाइजेबल शॉर्टकट की होगी। कलर ऑप्शन के लिए फोन मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में उपलब्ध होगा।