OnePlus 13R : वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज ‘OnePlus 13' सीरीज को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। दो नई डिवाइस OnePlus 13 और OnePlus 13R पेश होंगी। इन फोन्स के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे। अब एमेजॉन इंडिया (Amazon) ने OnePlus 13R को लेकर अहम जानकारियां अपने लिस्टिंग पेज में शेयर की हैं। इससे पता चलता है कि OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट (Snapdragon 8 Gen 3) की ताकत होगी। इसके अलावा कुछ एआई फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।
एमेजॉन इंडिया का
प्रोमो पेज कहता है कि OnePlus 13R में “AI Notes” फीचर होगा। यह यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बेहतर होगी। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। OnePlus 13R में फ्लैट डिस्प्ले होगा, जो फ्रंट और बैक साइड से गोरिल्ला ग्लास 7आई से सुरक्षित होगा। फोन का फ्रेम एल्युमीनियम का बना होगा, जबकि इसकी मोटाई सिर्फ 8mm होगी।
फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो इसमें 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनैस 4,500 निट्स और रेजॉलूशन 1264×2780 पिक्सल्स होगा। यह फोन 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा।
OnePlus 13R की तुलना 12R से करें तो अपकमिंग डिवाइस में बैटरी, प्रोसेसर के तौर पर अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसके अलावा, OnePlus 13R में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है। इसमें IR Blaster शामिल होने की भी संभावना है।
प्रोडक्ट पेज अपकमिंग OnePlus 13R के डिजाइन को भी रिवील करता है। इसका डिजाइन काफी हद तक OnePlus 13 के समान ही दिखाई देता है, जिसमें पीछे बिना Hasselblad ब्रांडिंग के एक बड़े सर्कुलर कैमरा आइलैंड में तीन सेंसर के साथ एक LED फ्लैश यूनिट शामिल है।
पावर और वॉल्यूम बटन्स को फ्रेम के राइड साइड में रखा गया है। वहीं, लेफ्ट साइड में अलर्ट स्लाइडर की मौजूदगी भी नजर आती है। फोन को कम से कम एक Astral Trail कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा, जो ब्रश्ड मेटल टेक्सचर के साथ शैंपेन गोल्ड से मिलता-जुलता शेड लगता है।