OnePlus 13 के लॉन्च से पहले फोन को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। यह
OnePlus 12 का सक्सेसर होने वाला है। फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कयास है कि यह Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 6000mAh की बैटरी होने की बातें सामने आ रही हैं। 100W फास्ट चार्जिंग भी इसमें दी जा सकती है। अब फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
OnePlus 13 लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो कंपनी ने अधिकारिक रूप से अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन फोन के अक्टूबर में लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब टिप्स्टर
Digital Chat Station ने फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। फोन में रियर में तीन कैमरा होंगे। हरेक लेंस 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। टिप्स्टर के अनुसार OnePlus 13 के रियर में मेन लेंस 50MP का Sony सेंसर होगा। यह Sony LYT-808 सेंसर हो सकता है। वहीं, अल्ट्रावाइड कैमरा के लिए भी इसी कंपनी का सेंसर फोन में आने वाला है। यह Sony IMX882 सेंसर होगा। इसके साथ ही तीसरा सेंसर IMX882 होगा जो कि पेरिस्कोप लेंस के रूप में मौजूद होगा।
वनप्लस 13 के लिए अगर डिजिटल चैट स्टेशन का यह अपडेट सही साबित होता है तो फोन की कैमरा परफॉर्मेंस के दम पर कंपनी मार्केट में बड़ा दांव खेल सकती है। यहां पर एक बात और कही गई है कि OnePlus 12 की तरह ही इस फोन में भी Hasselblad कैमरा सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। लेकिन वनप्लस 12 में लेंस सेटअप बिल्कुल ही अलग था। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा आता है। और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस तीसरा सेंसर है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus 13 के बारे में हालिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि फोन में 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले मिल सकता है जो कि एक OLED पैनल होगा। इसमें 2K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट होने की बात कई बार सामने आ चुकी है। अब देखना होगा कि कंपनी इस फोन के मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करना कब शुरू करती है।