OnePlus के फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 की सेल का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है। OnePlus 13 की भारत में सेल शुरू हो चुकी है। फोन की खरीद पर ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी कंपनी की ओर से जारी किए गए हैं। फोन पर रिटेल प्राइस डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। OnePlus 13 में 24GB तक रैम, और 1TB तक स्टोरेज मिल जाती है। फोन में लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है। इसमें 50MP रियर ट्रिपल कैमरा है। OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। आइए जानते हैं फोन पर मिल रहे बेस्ट ऑफर्स के बारे में।
OnePlus 13 Price and launch offers
OnePlus 13 के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ 76,999 में आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 24 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। फोन को OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। इसके अन्य प्रमुख डिजिटल रिटेल स्टोर्स पर भी यह उपलब्ध है।
OnePlus 13 discount offers
ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फोन को खरीदने पर कस्टमर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपने पुराने फोन से एक्सचेंज करते हैं तो फोन को 18 हजार रुपये और सस्ता खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, यहां पर स्पेशल एक्सचेंज बोनस भी जोड़ा गया है जिससे कीमत 7 हजार रुपये और कम हो जाती है। कुल मिलाकर इन सभी ऑफर्स को लगाने के बाद फोन की प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है।
कंपनी एक और सुविधा ग्राहकों को दे रही है। ग्राहक चाहें तो Free 180-Day Phone Replacement Plan ले सकते हैं जिसके तहत 180 दिन के भीतर फोन के सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी आने पर नए फोन से रिप्लेस किया जा सकता है। Green Line Worry-Free Solution के साथ कंपनी ग्राहकों को फ्री लाइफटाइम वारंटी दे रही है। यानी अगर फोन में ग्रीन लाइन की समस्या आती है तो इसे भी यहां कवर कर दिया गया है। वहीं, Jio प्रीपेड यूजर्स के लिए भी एक लाभ यहां दिया गया है। यूजर्स 10 OTT ऐप्स का एक्सेस 6 महीने के लिए ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें क्लेम करना होगा।