OnePlus की
OnePlus 13 स्मार्टफोन सीरीज ने घरेलू मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कंपनी अब इस सीरीज में एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कथित तौर पर यह फोन OnePlus 13 Mini होगा जो कि मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 13 Mini के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। जिसमें इसके मेन स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। लेटेस्ट ऑनलाइन लीक में अब फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन का भी खुलासा हो गया है।
OnePlus 13 Mini फोन लॉन्च के नजदीक है। फोन को कंपनी मार्च में मार्केट में उतार सकती है। OnePlus 13 Mini के लॉन्च से पहले इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के बारे में एक और खुलासा सामने आया है। जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के कैमरा के बारे में कहा है कि OnePlus 13 Mini में डुअल कैमरा सेटअप होगा। यह बार-शेप में होगा।
OnePlus 13 Mini का मेन कैमरा 50MP का होगा जिसके साथ में 50MP का ही दूसरा कैमरा होगा। सेकंडरी कैमरा में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती है जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम फीचर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके पहले टिप्स्टर ने कहा था कि फोन में ट्रिपल कैमरा आएगा। लेकिन कंपनी कैमरा मॉड्यूल डिजाइन में बदलाव ला सकती है, इसलिए यह डुअल कैमरा से ही लैस होकर आ सकता है।
OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की संभावना है। फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले पैनल होगा। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन स्लीक डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है जबकि बैक पैनल ग्लास का बना हो सकता है। फोन में ऑप्टिकल टाइप इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने अधिकारिक रूप से अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। सटीक लॉन्च डेट जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
OnePlus 13 Mini फोन लॉन्च के नजदीक है। फोन को कंपनी मार्च में मार्केट में उतार सकती है। OnePlus 13 Mini में डुअल कैमरा सेटअप होगा। यह बार-शेप में होगा। मेन कैमरा 50MP का होगा जिसके साथ में 50MP का ही दूसरा कैमरा होगा। सेकंडरी कैमरा में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की संभावना है।